छत्तीसगढ़जिला समाचार

हरिहर दास ने श्री राम फाइनेंस की ओर से,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति देकर किया सम्मानित….

नयाभारत कोरबा श्री राम फाइनेंस कोरबा के ब्रांच मैनेजर हरिहर दास ने जानकारी देते हुऐ पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री राम फाइनेंस कंपनी के CSR मद के द्वारा पूरे भारतवर्ष में मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष कोरबा ब्रांच से 856 विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को संवारने के उद्देश्य से श्रीराम फाइनेंस कोरबा ब्रांच ने सेवा संकल्प मिशन के तहत एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिले के विद्यालयों से 856 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

समारोह का संचालन हरिहर दास ने किया,उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है और श्रीराम फाइनेंस सदैव समाज में शिक्षा और प्रतिभा के उत्थान के लिए तत्पर रहेगा।


दास ने बताया कि श्री राम फाइनेंस की यह पहल न सिर्फ बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने का आत्मविश्वास भी देगी। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित उनके परिजनों में खुशी की चमक साफ झलक रही थी,परिजनों सहित बच्चों ने श्री राम फाइनेंस की इस प्रयास को जरुरतमंद पहुंचाने के लिए कोरबा के ब्रांच मैनेजर हरिहर दास का विशेष आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button