शासकीय माध्यमिक शाला कलचा के होनहार छात्र हरकीत को मिला द्वितीय स्थान
Harkit, a promising student of Government Secondary School Kalcha, got second position.
उदयपुर सितेश सिरदार:-
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा सरगुजा के सौजन्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक स्तर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अंबिकापुर में किया गया। जिसमें विकासखंड उदयपुर के संकुल तोलगा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला कलचा के होनहार छात्र हरकीत ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिससे पूरे विकासखंड के साथ साथ संकुल और विद्यालय गौरवान्वित हुआ है। छात्र हरकित को इससे पूर्व भी ब्लॉक स्तर क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है हरकित प्रारंभ से मेधावी छात्र रहा है। छात्र ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शाला के शिक्षकों को दिया है। हरकीत के इस उपलब्धि के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रविकांत यादव, स वि ख शिक्षा अधिकारी हेमप्रकाश साहू और बी आर सी ऊषा किरण बखला ने जन शिक्षक कौशल नाथ तिवारी, प्रधान पाठक श्री फूलसाय मरकाम, शिक्षक मनीष देव, गिरीश प्रजेश और शिक्षिका ममता मिश्रा को शुभकामनाएं देते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।