छत्तीसगढ़

एलएलएम में हरलीन कौर को प्रथम स्थान, गोल्ड मेडल से हुईं सम्मानित।

कवर्धा/ पंडरिया नगर का नाम रोशन करते हुए पंडरिया की बेटी हरलीन कौर ने एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलएम (LLM) में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। हरलीन नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जसपाल सलूजा की सुपुत्री हैं।
उनकी इस असाधारण उपलब्धि से नगर में हर्ष का माहौल है। परिजनों, मित्रों ने इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है। हरलीन की मेहनत, लगन और समर्पण ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
नगरवासियों ने भी हरलीन को उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button