टीबी मुक्त पंचायत अभियान तहत जिला जेल बेमेतरा में बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 133 बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण;

बेमेतरा; स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा के द्वारा टीबी मुक्त पंचायत जागरूकता टीबी की पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में टीबी के शंकास्पद मरीज की खोज की जानी है ,उक्त अभियान तहत दिनांक 8 जनवरी को जिला जेल बेमेतरा में निरुद्ध बंदियों का शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता के साथ टी बी एवं एच आई वी/ एड्स, सिफलिश की जानकारी एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दिया गया तथा मौके पर जांच भी किया गया ,यह जागरूकता एवं परीक्षण अभियान टी बी मुक्त पंचायत,एड्स का ज्ञान बचाए जान के नारे के साथ , डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर श्री दिनेश जायसवाल एवं एच आई वी/एड्स नियंत्रण, सिफलिश पर आईसीटीसी परामर्शदाता पुराणिक नायक के द्वारा लक्षण व उपचार के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई, श्री जायसवाल ने बताया कि जिनको लगातार खासी , बलगम में खून आना, वजन का कम होना , आदि लगे तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर जांच कराने की सलाह के साथ मिलने वाली दवाई, निश्चय पोषण योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, इस स्वास्थ्य जागरूकता एवं परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा द्वारा जिला जेल में 133 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण लक्षण आधार पर टी बी स्क्रीनिंग जिला समन्वयक दिनेश जायसवाल द्वारा किया गया इसके साथ साथ एच आई वी/एड्स, सिफलिश, हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी का रक्त जांच आईसीटीसी लैब टेक्नोलॉजिस्ट संजय कुमार तिवारी द्वारा किया गया।

यह शिविर कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश एवं सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन के साथ सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू एवं जेल अधीक्षक श्री राहुल पाण्डेय के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में एच आई वी, टी बी होने के कारण,बचाव पर बंदियों को जानकारी विस्तृत रूप से साझा किया गया साथ में टी बी होने के लक्षण पर चर्चा कर स्क्रीनिन भी किया गया । उक्त स्वास्थ्य शिविर में जिला जेल अधीक्षक श्री राहुल पाण्डेय,राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जिला समन्वयक दिनेश जायसवाल, सीनियर ट्रीटमेंट लेबोरेटरी सुपरवाइजर अरुण राजपुत, एम एल टी पुष्कर अवस्थी एवं आई सी टी सी जिला चिकित्सालय बेमेतरा से परामर्शदाता पुराणिक नायक, आईसीटीसी लैब टेक्नोलॉजिस्ट संजय तिवारी के साथ जिला जेल से फार्मासिस्ट दीक्षा अंगारे, हेड कांस्टेबल मनीराम पैकरा,प्रहरी राधे नेताम,एवं समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहे।



