छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….

रायपुर :12 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तहत छत्तीसगढ़ में एच आई वी/ एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान तहत 12 अगस्त अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा एच आई वी रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सघन प्रचार प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी अपने राज्य कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी के साथ उपस्थित रहे ।

डॉ खेमराज सोनवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह जागरूकता कार्यक्रम 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संचालित होगी। यह अभियान 19 जिला जो अधिक प्रभावित जिलों में विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार वाहन द्वारा, कला जत्था का नृत्य,संगीत, प्रहसन माध्यम से प्रचार प्रसार करने आयोजन , शहरी स्लम बस्तियों में रैलियां निकाल प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान की जावेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एच आई वी संक्रमण से बचाव, रोकथाम तथा संक्रमितों के साथ भेदभाव को रोकने हेतु जनजागरण किया जाना है।

प्रदेश में अभी 29 हजार व्यक्ति एच आई वी के साथ स्वस्थ जीवन जी रहे है, जिनको राज्य के आठ ए आर टी सेंटर द्वारा निःशुल्क उपचार दी जा रही है।

12 अगस्त से 12 अक्टूबर के इस अवधि में 74 इंटेग्रेटेड हेल्थ केम्प भी आयोजित की जावेगी , जिसमे डायबिटीज, रक्तचाप, हेपेटाइटिस टी बी के साथ एच आई वी की स्क्रीनिंग भी शामिल होगा। महत्वपूर्ण बात है कि विगत वर्षों में संक्रमण दर में कमी आयी है।

वहीं गर्भवती महिला से बच्चों में संक्रमण लगभग शून्य है। इस वृहद आयोजन तहत छत्तीसगढ़ राज्य में 5000 ग्राम पंचायतों में काउंसलिंग का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत रोकथाम तथा संक्रमितों के साथ भेदभाव को रोकने हेतु
2 अक्टूबर 2025 को विशेष ग्राम सभा में शपथ भी दिलाई जावेगी।

< 
</p>

			<div class=

Tags

Related Articles

Back to top button