Heat Wave Alert in CG : छत्तीसगढ़ में आग उगलने लगे सूर्यदेव,मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट…
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे गर्मी का असर देखा जा रहा है.

डेस्क : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे गर्मी का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के मध्य हिस्सों में गर्म दिन की चेतावनी जारी की है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हीट-वेव की चेतावनी जारी की है. विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में गर्म दिन रहने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
शनिवार को कैसा रहा तापमान?
रायपुर में सबसे अधिक गर्मी का असर
शनिवार को छत्तीसगढ़ में सबसे अधिकतम तापमान रायपुर में दर्ज किया गया. यहां दिन का तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 4.7 डिग्री ज्यादा था. रविवार को भी रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इस बढ़ती गर्मी के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं और ठंडे पेय पदार्थों का अधिक सेवन कर रहे हैं.
बिलासपुर में भी तापमान सामान्य से अधिक
बिलासपुर में भी गर्मी का असर बढ़ रहा है. शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा. गर्मी का यह प्रकोप लोगों को परेशान कर रहा है और तापमान में गिरावट का इंतजार किया जा रहा है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी गर्मी का असर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां रात के समय न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, यहां अन्य शहरों की तुलना में तापमान कम था, लेकिन गर्मी का असर बना हुआ है.
जगदलपुर में भी औसत से अधिक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जगदलपुर में गर्मी का असर तेज रहा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया, हालांकि शनिवार को इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 38.2 डिग्री रहा. यह सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री अधिक था. वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
दुर्ग और राजनांदगांव में भी गर्मी का प्रकोप
दुर्ग और राजनांदगांव में भी शनिवार को तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया. दुर्ग में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और राजनांदगांव में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में बढ़ती गर्मी के कारण लोग गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय और अन्य उपायों का सहारा ले रहे हैं.
सरगुजा संभाग में तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री था, जो शनिवार को करीब 2 डिग्री कम होकर 34.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था. इससे क्षेत्र में लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई.