उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Hemkund Sahib Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस दिन से हेमकुंड साहिब के दर्शन होंगे शुरू, स्वागत को तैयार श्रद्धा पथ….

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने की तैयारियां जोर-शोर से की चल रही है। गोविंद घाट,ज्योर्तिमठ और घांघरिया के गुरुद्वारों की साज सज्जा का काम भी शुरू हो गया है।22 मई को ऋषिकेश से पंच प्यारो की अगवाई में हेमकुंड साहिब के लिए पहले जत्था रवाना किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट (सेनि) जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे।

मार्ग किया जा रहा है तैयार

इस बार मौसम की विषम परिस्थितियों और लगातार हो रही बर्फबारी के बावजूद सेना के जवान और ट्रस्ट के सेवादार पूरी निष्ठा के साथ बर्फ हटाने के काम में जुटे हुए हैं। हेमकुंड साहिब परिसर से लेकर अटलाकोटी पैदल मार्ग तक का रास्ता साफ किया जा रहा है। बता दें कि करीब दो दर्जनसे ज्यादा जवान और दर्जनों सेवादार बर्फ को काटकर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित मार्ग तैयार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक तकरीबन 60 हजार श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वही यात्रा को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है। हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग पर सेना के जवान आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। अटलकुंडी से हेमकुंड साहिब तक आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम जारी है। करीब 3 किलोमीटर के आस्था पथ से सेना के जवानों ने बर्फ हटा दी है। अब कुल 150 मी का हिस्सा बचा है जिसे यात्रा से पहले हटा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button