Hemkund Sahib Yatra: बर्फ की मोटी परतों से ढका रास्ता, पुलिस और SDRF ने यात्रियों के लिए किया मार्ग सुरक्षित…

चमोली. हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. लेकिन भारी बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग पर बर्फ की मोटी परतें जम गई हैं. ऐसे में सोमवार को जिला पुलिस और SDRF के जवानों ने यात्रा मार्ग से बर्फ को हटाने का काम किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पुलिस और SDRF के जवान यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की मदद कर उनकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बना रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा पूरी कर सकें.
बता दें कि रविवार की सुबह 10 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए. कपाट खुलने से पहले, गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड से दरबार साहिब में ग्रंथी मिलाप सिंह पंज प्यारों के साथ लेकर आए. इसके बाद कपाट खोले गए. कुलवंत सिंह ने सुखमणि साहब का जाप और कीर्तन किया. दोपहर 12:30 बजे हेमकुंड साहिब में साल की पहली अरदास हुई और हुकुमनामा लिया गया. इस तरह हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा शुरू हो गई.