CG – गुरु पूर्णिमा पर हायर सेकेंडरी स्कूल तीतीरगांव में हुआ आयोजन…

गुरु पूर्णिमा पर हायर सेकेंडरी स्कूल तीतीरगांव में हुआ आयोजन
जगदलपुर। 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीतीरगांव में हुआ गरिमामय आयोजन।
शाला प्रांगण में हुए इस आयोजन में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर तिलक, चंदन लगाकर तथा आरती उतार कर प्रार्थना की गई। इसके पश्चात शाला में उपस्थित समस्त शिक्षकों का तिलक लगाकर, आरती उतारकर तथा शिक्षकों का पैर छूकर आशीर्वाद छात्राओं ने प्राप्त किया। छात्रों ने गुरुओं के सम्मान में प्रार्थना गीत भी गाए।
संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता गजेंद्र श्रीवास्तव ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि कैसे शिष्य एकलव्य ने अपना अंगूठा काटकर गुरु द्रोणाचार्य को भेंट किया था। संस्था की प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए गुरु शिष्य की इस परंपरा का प्रतिवर्ष निर्वहन करने की बात कही।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सावित्री कश्यप, पुष्प लता मसीह, निशा भदोरिया, निशा गौतम, रितु सिंह, अपर्णा राजपूत, खुशबू चेरपा, सरिता कश्यप ,चंद्रिका सिंह राज, कुमारी रूपा यादव, पद्मावती तिवारी, बेबी रानी महापात्र ,सुरभि बाजपेई ,डिकेश साहू, अभिषेक सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।