CG – राजधानी में गणेशोत्सव को लेकर मचा बवाल, हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, जानिए क्या है विवाद की जड़……

रायपुर। राजधानी रायपुर में इस बार कई भव्य और आकर्षक गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। देर शाम होते ही राजधानी की सड़कों पर बप्पा को देखने वालों की झमाझम भीड़ ट्रैफिक को बढ़ा दे रही है। राजधानी के भाटागांव, टिकरापारा, रायपुरा चौक समेत शहरी इलाकों में बप्पा की कई आकर्षक मूर्तियाँ स्थापित की गई है। जिसे देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पंडालों पर पंहुच रहे है।
ऐसी प्रतिमाओं की स्थापना पर बवाल
लेकिन इस सब के बीच राजधानी में गणेशोत्सव को लेकर एक जबरदस्त बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि, पंडालों में फार्टून, बेबी डॉल, ऑफ शोल्डर वाली प्रतिमाएं बैठाई गई है। जिसको लेकर हिंदू संगठनों और संत समाज ने इसका जमकर विरोध किया है। हिंदू संगठन और संत समाज एसपी कार्यालय पहुंचकर इन प्रतिमाओं को लेकर अपनी आपत्ति जताई है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि गणपति जी का स्वरूप सदियों से पारंपरिक रूप में पूजा जाता रहा है। लेकिन हाल के वर्षों में कुछ मूर्तिकार और कारोबारी गणेश प्रतिमाओं को “क्यूट”, “कार्टून” और आधुनिक अंदाज में बनाकर बाजार में बेच रहे हैं। इससे धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँच रही है।
पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग
संगठनों ने एसपी से तत्काल कार्यवाई की मांग की है और सभी मूर्तियों का तुरंत विसर्जन कराए जानें की बात कही है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि, गणपति हमारे राजा हैं, ऐसे रूप में प्रतिमाएं स्थापित करना अपमानजनक है। यह सब सनातन धर्म और हिंदुत्व को कमजोर करने की साजिश है। असामाजिक तत्व इसमें शामिल हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।