स्वर्णा लेडीज ग्रुप का ऐतिहासिक आयोजन – पंडरिया में तीन दिवसीय विशाल गरबा महोत्सव।

कवर्धा/पंडरिया। शक्ति उपासना के पावन पर्व नवरात्रि पर स्वर्णा लेडीज ग्रुप लगातार तीसरे वर्ष विशाल और अनुशासित गरबा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 24 से 26 सितंबर 2025 तक स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान, लोरमी रोड, पंडरिया में होगा।
इस गरबा महोत्सव का शुभारंभ राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और समाजसेविका रेखा पांडेय के मुख्य आतिथ्य में होगा। दूसरे दिन विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा एवं समापन दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, तखतपुर विधायक एवं संरक्षक धर्मजीत सिंह ठाकुर तथा समाजसेवी सुरेंद्र सिंह छाबड़ा मुख्य अतिथि रहेंगे।
ग्रुप की अध्यक्ष मीनू छाबड़ा और संयोजक उमा पाठक ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा –
भव्य गरबा पंडाल एवं आकर्षक लाइटिंग
गन फायर अंब्रेला डांस
कलर स्मोक इफेक्ट
अनुशासित एवं पारिवारिक माहौल
केवल महिला प्रतिभागियों को नृत्य की अनुमति होगी और दर्शकों का प्रवेश सिर्फ फैमिली पास से होगा। इस बार स्थानीय प्रतिभागियों के साथ-साथ कोरबा, बिलासपुर और लोरमी से भी महिलाएं हिस्सा लेंगी। प्रतिभागियों को 15 दिन पूर्व से ही सीएमडीए डांस अकादमी के विनय सर और अक्षिता श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आयोजन को सफल बनाने में ग्रुप की सदस्याएँ – स्मृति श्रीवास्तव, सतनाम छाबड़ा, रश्मि श्रीवास्तव, गुंचा सिंह, छाया ठाकुर,नीतू भट्ठ, नियति जायसवाल, निमिता ठाकुर, पिंकी दुवा, रजनी दुवा, स्वीना छाबड़ा,ऋचा सिंह, गुरशीन कौर, प्रीति लूथरा, प्रियंका छाबड़ा और एशना छाबड़ा सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।