दिल्ली

Holi 2025: दिखने लगी रंगों के त्योहार होली की धूम, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की बधाई, देशवासियों में एकता के रंगों को प्रगाढ़ करने की कामना की…

दिल्ली: रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाजारों में चहल-पहल है और लोग उत्सव की तैयारियों में व्यस्त हैं. गुरुवार रात को होलिका दहन होगा, जिसके बाद देशभर में होली खेलने की परंपरा का पालन किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने इस अवसर पर कहा कि यह रंगों का त्योहार आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार करे. वहीं, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

होली खुशियां-उत्साह लेकर आती है- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को होली के पर्व पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह रंगों का त्योहार एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करता है, साथ ही विविधता में एकता के सिद्धांतों को उजागर करता है. उन्होंने एक संदेश में भारत और विदेशों में निवास करने वाले सभी भारतीयों को दिल से शुभकामनाएं दीं और कहा कि होली आनंद और उत्साह का संचार करती है.

राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि यह त्योहार हमारे जीवन में एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करता है. होली के विभिन्न रंग विविधता में एकता के सिद्धांतों को प्रदर्शित करते हैं. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक भी है. यह हमें सिखाता है कि हमें अपने चारों ओर प्रेम और सकारात्मकता फैलानी चाहिए. रंगों का यह उत्सव आपके जीवन को खुशियों और समृद्धि से परिपूर्ण करे.

PM मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह उत्सव हर्ष और उल्लास से भरा हो, जिससे भारतवासियों की एकता और भी मजबूत हो सके. शुक्रवार को देशभर में होली का पर्व मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा कि, “आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करे, और देशवासियों की एकता के रंग को और गहरा करे, यही मेरी कामना है.”

Related Articles

Back to top button