लखनपुर विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन,लोगों ने जमकर मनाया फागुन ।
Holi Milan function organized at Lakhanpur MLA residence, people celebrated Phagun with great enthusiasm
सरगुजा लखनपुर सितेश सिरदार:-
अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निज निवास लखनपुर में आज 15 मार्च दिन शनिवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुई। जहां ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से आये लोग एक-दूसरे मिलते हुये अपने चहेते विधायक तथा कार्यक्रम में शामिल इष्ट मित्रों को रंग गुलाल लगा कर पावन होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाजपा के जाने-माने हस्ति आलोक दुबे होली मिलन समारोह में शामिल हुये अम्बिकापुर विधायक अग्रवाल को अबीर गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी औपचारिक तौर पर कुछ आपसी गुफ्तगू भी किये। होली मिलन समारोह में इलाके से आये लोगों का तांता लगा रहा। इस मौके पर विधायक अग्रवाल के बड़े भाई नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू नपं उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा सनी बंसल जंप अध्यक्ष श्रीमती शशी कला विक्रम सिंह उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े पंचायतों से आये सरपंच सचिव ग्रामवासी तथा भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओ की अपार भीड़ लगी रही। समारोह में लोगों ने लजीज स्वादिष्ट भोजन नास्ते का लुत्फ उठाया वहीं आर्केस्ट्रा कलाकारो द्वारा पेश होली गीत संगीत के संग अबीर गुलाल में सराबोर लोग थिरकते नजर आये। रंग बिरंगी अबीर गुलाल से विधायक निवास इन्द्र धनुषी नजर आने लगा था।
महिला पुरुष बच्चे इस समारोह में शामिल रहे। जोरदार होली का जश्न मनाया गया। इस होली मिलन समारोह में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल,राकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,अविनाश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सन्नी अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, यतेंद्र पांडेय,तबरेज आलम सहदूल खान नगर लखनपुर के गणमान्य नागरिक तथा क्षेत्रवासी शामिल रहे ।