CG – राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मान समारोह…

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मान समारोह
मनेंद्रगढ़। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रतिभा यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा उपस्थित रहे। मंच पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुश्री इंदिरा मिश्रा एवं विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षदगण, खेल प्रेमी, विद्यालय परिवार के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। संचालन की जिम्मेदारी चौधरी (पीटीआई) ने निभाई।
इस अवसर पर सुश्री मिश्रा ने शतरंज खिलाड़ी एवं निर्णायक संतोष कुमार जैन को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। वर्ष 1999 में राष्ट्रीय निर्णायक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले जैन ने कई अवसरों पर शतरंज प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ाने का आह्वान किया गया।