धमतरी
खल्लारी ग्राम पंचायत में आवास उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित…कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर ग्रामीणों को दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश…

धमतरी…
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगरी विकासखंड के अंतिम छोर स्थित ग्राम पंचायत खल्लारी में आज आवास उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुराने आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं नवीन आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित बोरझा द्वारा ग्रामीणों को दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान सीईओ श्री बोरझा ने प्रगतिरत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक शाला चम्मेंदा का भी अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान Adeo श्री गौर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम पटेल सहित आश्रित 05 ग्रामों के लगभग 150 ग्रामीण उपस्थित रहे।