अन्य ख़बरें

मुसीबत, मौत के समय पर अगर मुंह से जयगुरुदेव नाम निकला तो मदद हो जाएगी – बाबा उमाकान्त महाराज

मुसीबत, मौत के समय पर अगर मुंह से जयगुरुदेव नाम निकला तो मदद हो जाएगी – बाबा उमाकान्त महाराज

जो खराब समय आपने कभी भी नहीं देखा,आगे वह समय दिखाई पड़ेगा

पुणे, महाराष्ट्र। बाबा उमाकान्त महाराज ने 20 जुलाई 2025 के सतसंग में आने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का कार्यक्रम तीन दिन का होगा; 7, 8 और 9 जुलाई को। यह कार्यक्रम राजस्थान के झुंझुनू जिले में होगा। जो लोग आ सकते हो आप वहाँ आ जाओ, वहाँ साधना कराई जाएगी। साधना में देर तक बैठाया जाएगा। अगर समय परिस्थिति अनुकूल रहेगी तो खूब मौका मिलेगा। आप झुंझुनू में भी आ सकते हो और अगर वहाँ नहीं पहुँच पाते हो, तो जब कहीं नजदीक में साधना शिविर लगेगी तो वहाँ चले जाना।

आगे का समय खराब आ रहा है

यह साधना आपको हर आंधी-आफत से बचाएगी, क्योंकि आगे का समय खराब आ रहा है। अब कुल मिलाकर के आज यह समझो कि जो खराब समय आपने कभी भी नहीं देखा वह समय दिखाई पड़ेगा। कहते हैं गरीबी में आटा गीला हो जाता है। तो अब आप ये समझो कि हर तरफ से परेशानी आएगी। लेकिन अगर आप इसको करते रहोगे तो सब में यह बचत करेगा। तीनों चीजों (सुमिरन, ध्यान और भजन) को करते रहोगे तो आपकी सब में बचत होगी। मान लो आग लग गई और कोई जल रहा है और आग की लपटों के किनारे से आपको भी जाना है, भगना है। तो कोई तो जल जाएगा और किसी की खाल जल जाएगी तो आपका रोआं ही जल जाएगा। बहुत हल्की फुल्की आपको जलन होगी। थोड़ी देर जलन होगी, ठीक हो जाएगी। तो बचत होगी। हर तरह से बचत होगी लेकिन जब आप इसको विश्वास के साथ करोगे तब।

जयगुरुदेव नाम प्रभु का नाम है

यह जयगुरुदेव नाम न तो हमारा है और हमारे गुरु महाराज ने कहा कि हमारा भी नहीं है। गुरु महाराज ने इस नाम को जगाया था और यह नाम प्रभु का नाम है। इस समय पर इसमें उस प्रभु की शक्ति है। तो आप बराबर इस जयगुरुदेव नाम को भी याद कर लो, नामध्वनि भी बोलते रहो। मुसीबत के समय में, मौत के समय में अगर मुंह से जयगुरुदेव नाम निकला तो मदद हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button