World

इंतजार की घड़ी होनें वाली हैँ ख़त्म सब कुछ सही रहा तो अंतरिक्ष में फसें दोनों अमेरिकन इस तारीख कों लौटेंगे पृथ्वी पर पढ़े पूरी ख़बर

देश विदेश//लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर की पृथ्वी वापसी का रास्ता साफ हो गया। शुक्रवार को स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर नए अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करना और पुराने क्रू को वापस लाना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष में फसे दोनों अमेरिकन कों कई शारीरिक समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा हैँ अंतरिक्ष में गुरुत्वकारक्षण बल नहीं होनें के कारण इंसानी बॉडी में इसका कई प्रकार की समस्या होनी शुरू हो जाती हैँ।

दरअसल, क्रू-9 मिशन के तहत जून 2023 में केवल 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष गए सुनिता और बैरी को तकनीकी खामियों के कारण महीनों तक ISS पर रहना पड़ा। उनके अंतरिक्ष यान में कई गंभीर समस्याएं आईं, जिससे नासा ने उन्हें वापस लाने का जोखिम नहीं उठाया। इसके बजाय, विशेष बचाव अभियान के जरिए उन्हें पृथ्वी पर लाने की योजना बनाई गई। अब, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 19 मार्च को वे सुरक्षित रूप से वापस लौट सकते हैं।

Back to top button