छत्तीसगढ़

पचपेड़ी क्षेत्र के मानिकचौरी और बेलपान खपरी में जम कर युवाओं कों परोशा जा रहा अवैध शराब यहाँ से होती हैँ कोचिंयों कों सप्लाई पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकचौरी और खपरी बेलपान में जमकर अवैध शराब की जा रही है इससे पहले भी यहां अवैध रूप से शराब बेचने वालें कोचिंये शराब बेचा करते थे पर पुलिसिया कार्रवाई ने बीच में उनकी कमर जरूर तोड़ दी थी तब क्षेत्र के लोंग बहुत ही शांति के साथ जीवन यापन कर रहे थे और अवैध शराब की समस्या दूर हो गई थी पर कुछ दिनों से यहां लगातार अवैध शराब फिर से बेची जा रही है जहां न सिर्फ ब्ययस्क लोगों को शराब भरोसा जा रहा है बल्कि इसकी लत में 18 साल से कम उम्र के छोटे बच्चे भी आ रहे हैं जो क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है जिस उम्र में बच्चों को पढ़ाई लिखाई करना चाहिए कॉपी किताब और पेन से मोह होना चाहिए लगाव होना चाहिए उस उम्र में बच्चे महुआ शराब की आदी हो रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ता दिख रहा है आपको बताते चले कि पचपेड़ी थाना क्षेत्र पहले से ही अवैध शराब की बिक्री के लिए पुरे बिलासपुर जिले में फेमस है हालांकि बीच में कुछ ऐसे थाना प्रभारी जरूर आए थे जिन्होंने इस अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था और क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचना लगभग बंद हो गया था पर अब धीरे-धीरे बंदिश टूटटी नजर आ रही है और थाना क्षेत्र में कई ऐसे जगह है जहां लगातार अवैध रूप से शराब न सिर्फ बेची जा रही है बल्कि बनाई भी जा रही है यहां अवैध शराब बनाने और सप्लाई करने का का सबसे बड़ा अड्डा सोन का डेरा हैँ जहाँ से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है यह लोग नदी किनारे शराब बनाने में लगे रहते हैं देखना दिलचस्प होगा कि युवाओं को बहकाने वाले इन नशे के आदि बनाने वाले अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोच्चियों पर कब करवाई होती है।

Related Articles

Back to top button