राजस्थान

यूआईटी के यूनिपोल्स पर लगे पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के अवैध पोस्टर हटाए

 

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास के शहर में लगे यूनिपोल्स एवं एंट्री प्वाइंट्स पर पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के जन्मदिन की बधाई शुभकामनायें वाले अवैध पोस्टरो को हटाने के लिए नगर विकास न्यास ने बुधवार सुबह शहर के कई क्षेत्रों में कार्यवाही शुरू की। नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने आज बुधवार सुबह सख्त कार्रवाई करते हुए शहर में लगे यूनिपोल्स पर चिपकाए गए पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के जन्मदिन की बधाई शुभकामनायें वाले अवैध पोस्टर हटाए। ये पोस्टर बिना किसी अनुमति के लगाए गए थे, जो सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन है। शहर के सर्किट हाउस रोड, एमटीएम चौराए, गंगापुर चौराए पर लगे धीरज गुर्जर के करीब 8 पोस्टरों को सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध रूप से लगाया गया था बल्कि इससे शहर की सुंदरता और स्वच्छता भी प्रभावित हो रही थी। नियम सभी के लिए समान हैं — चाहे आम नागरिक हो या कोई पूर्व मंत्री। अभियान के दौरान यूआईटी टीम ने कहा कि भविष्य में बिना अनुमति किसी भी प्रकार का पोस्टर, बैनर या होर्डिंग लगाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने न्यास तहसीलदार के अधीन सम्बंधित जोन के अधिशासी अभियंता को इस अभियान की जिम्मेदारी सौंपी, निर्धारित आदेश के अनुसार सम्बंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को इस कार्य में ड्यूटी पर लगाया, ताकि शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से सभी अवैध पोस्टरों को हटाया।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button