अवैध रेत घाट अवैध बोर खनन अवैध डंपिंग यार्ड मस्तूरी का हाल बेहाल फिर भी गहरी नींद में अधिकारी विनोद नें बिलासपुर कलेक्टर से की शिकायत जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में जमकर अवैध रेत घाट चलाएं जा रहें हैँ इन रेत माफियाओं को अधिकारियों का कोई डर नहीं है यह रात रात भर शिवनाथ नदी का सीनाचीर कर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे हैं पर इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है ना ही खनिज विभाग के अधिकारी ना ही राजस्व में बैठे जिम्मेदार ना ही इनकी रॉयल्टी चेक हो रही है ना ही खनिज विभाग के अधिकारी इनसे पूछ रहे हैं कि यह रात भर क्यों अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे हैं वह भी भारी वाहन लगाकर छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के अनुसार रात में कहीं भी किसी भी रेत घाट में रेत का उत्खनन नहीं करना है बावजूद इसके सरकार की हर आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मस्तूरी के अमलडीहा उदईबंद रेत घाट में जमकर अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है और बेचा जा रहा है इन माफियाओ नें जोंधरा के आसपास कई डंपिंग यार्ड भी बना रखा है जहां हजारों गाड़ियों के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से रेत डंप करके रखा गया है जिस पर अधिकारी कुछ कर ही नहीं पा रहें हैँ मस्तूरी क्षेत्र में खनिज अधिकारी तो हैं पर सिर्फ नाम के लिए यह उन रेत माफियाओं से सवाल भी नहीं पूछ सकते कि आखिर क्यों रात रात भर गैर कानूनी तरीके से रेत घाट चलाया जा रहा है ना ही तहसील मस्तूरी में बैठे अधिकारी रॉयल्टी चेक करनें की हिम्मत जूटा पा रहे गुप्त सूत्रों से पता चला हैं की अधिकांश गाड़ियों कों बिना रॉयल्टी के ही निकाला जा रहा हैं पर अधिकारी गहरी नींद से उठ ही नहीं पा रहें हैं जिसके वजह से रेत माफियायों के हौसले बुलंद है आपको बताते चले की विनोद बघेल के द्वारा कुछ दिनों पहले ही अवैध रूप से बोर खनन करने वाली गाड़ी को पकड़ा गया था जिस गाड़ी का न. KA 51 MA 9799 हैँ हालांकि मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा को इसकी पूरी जानकारी विनोद बघेल के द्वारा दी गई पर जब तक एसडीएम मस्तूरी प्रवेश पैकरा कार्यवाही करते तब तक एजेंट गाड़ी लेकर छु मंतर हो गया था हालांकि गाड़ी नंबर वीडियो और फोटो में साफ दिख रहा है पर कुछ दिन बीत जाने के बाद भी एसडीएम मस्तूरी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिसके बाद विनोद बघेल ने बिलासपुर कलेक्टर को लिखित रूप से शिकायत किया और बताया कि एसडीएम प्रवेश पैकरा के पास लोकेशन से लेकर गाड़ी नंबर सब कुछ शेयर करने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हुई जिस पर बिलासपुर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है आपको बताते चले कि मस्तूरी क्षेत्र में अवैध रेत घाट अवैध बोर खनन अवैध लाल मुर्मू अवैध रेत डंपिंग यार्ड खुले तौर पर चल रहें हैँ पर इन अधिकारियोन नें अपनी आंख बंद कर रखी हैँ जिससे लोगो कों भारी समस्या हो रही हैँ इससे ना केवल अधिकारीयों से लोगो का विश्वास ख़त्म हो रहा हैँ बल्कि सरकार की भी बनी बनाई इमेज ख़राब हो रही हैँ और लाखो के राजस्व का भी नुकसान सरकार कों हो रही हैँ देखना होगा मस्तूरी क्षेत्र में कब इन सारी समस्याओं से लोगो कों मुक्ति मिलती हैँ।