IMD Alert : तपती गर्मी से मिलेगी राहत,इन 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट,छाएंगे बादल, जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान…
तपती गर्मी के बीच अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि, कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

डेस्क : तपती गर्मी के बीच अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि, कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत 22 राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसमें नॉर्थ ईस्ट के राज्यों असम, मेघालय,अरुणाचल सहित अन्य में तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, आज किसी भी प्रदेश में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आइए जानते हैं आज के मौसम के बारे में..
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम पूरी तरह से करवट ले चुका है। गर्मी और उमस से बेहाल जनता को जहां राहत मिली है, वहीं अचानक हुई बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि ने सभी को हैरान कर दिया है। राज्य के कई जिलों में वातावरण ठंडा और सुकूनभरा हो गया है, लेकिन इसके साथ ही कृषि पर असर की भी आशंका जताई जा रही है।
बस्तर में शिमला जैसा नज़ारा
CG WEATHER UPDATE बस्तर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़कें और गलियां सफेद बर्फ सी दिखने लगीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ देर के लिए ऐसा महसूस हुआ मानो वे बस्तर नहीं, बल्कि शिमला या मनाली की वादियों में पहुंच गए हों। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस मौसम का भरपूर आनंद लेते नजर आए। लोगों ने इस दुर्लभ नज़ारे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो अब वायरल हो चुकी हैं।
जगदलपुर में चलीं तेज हवाएं, हुई बूंदाबांदी
CG WEATHER UPDATE जगदलपुर में तेज हवाएं चल रही हैं और साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। आसमान बादलों से ढका हुआ है और दिन में ही हल्का अंधेरा महसूस हो रहा है। हवा की ठंडक ने आम लोगों को गर्मी से राहत दी है।
मौसम विभाग का अलर्ट
CG WEATHER UPDATE भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका रेखा के प्रभाव से यह बदलाव आया है, और आने वाले 2-3 दिन इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
किसानों की चिंता बढ़ी
CG WEATHER UPDATE जहां आम लोग इस मौसम से खुश हैं, वहीं किसान चिंता में हैं। खेतों में तैयार फसलें ओलावृष्टि और बारिश की वजह से प्रभावित हो सकती हैं। कृषि विभाग ने संभावित नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण शुक्रवार को 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं। हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में आज बारिश हो सकती है। कुल्लू जिले और शिमला के रामपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-305 पूरी तरह बंद हो गया है। इस हाईवे पर मंगलौर में बना पुल बीती रात तीन बजे टूट गया।
राजस्थान में आंधी चलने का अलर्ट
राजस्थान के मौसम की बात करें तो IMD ने यहां धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है, जिसका असर आने वाले दो दिनों तक दिखाई देगा। जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है।
एमपी के 31 जिलों में बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है। आज प्रदेश के 31 जिलों में बारिश की संभावना है। IMD का कहना है कि, अगले 4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। वहीं, 3 जिलों में ओले गिरने की संभावना है।
देश के किन हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है?
देश के उत्तरी राज्यों में तपती गर्मी के बीच अचानक मौसम में बदलाव देखा गया है, जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कितने राज्यों के लिए आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है?
मौसम विभाग ने 22 राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।
किन राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है?
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश की संभावना है।
क्या किसी राज्य में हीटवेव (लू) को लेकर चेतावनी जारी की गई है?
नहीं, आज किसी भी राज्य में हीटवेव को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।