छत्तीसगढ़

CG – नानगुर ब्लॉक के ग्राम तुसेल संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न…

नानगुर ब्लॉक के ग्राम तुसेल संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

जगदलपुर(नानगुर)। आज नानगुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुसेल में ब्लॉक अध्यक्ष नानगुर फूलसिंह बघेल की अध्यक्षता में संगठन सृजन के तहत संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई…

इस दौरान ग्राम पंचायत तुसेल कांग्रेसजन के सर्वसम्मति से सेक्टर एवं मंडल की कार्यकारिणी का गठन करते हुए श्री सुरेन्द्र त्रिपाठी को मंडल अध्यक्ष वही नियानार से सदन कश्यप व पंडरीपानी से रुखनाथ यादव को सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त किया गया…

इस दौरान उपाध्यक्ष आशा राम, राजेश कश्यप, सोनाधार नाग, श्यामखुद्र नेताम, सुरेन्द्र, जगन्नाथ बघेल, सुकमन, रामनाथ, देवनाथ बघेल, विनोद, महादेव, झीमटू, नरेंद्र, सुकरू आदि मौजूद रहे…

Related Articles

Back to top button