बच्चों में संस्कृति व कला के प्रति जागरुकता लाने में वार्षिकोत्सव की अहम भूमिका आई ए एस धर्मेश साहू
बिलासपुर//रंगारंग वार्षिक उत्स्व की सांस्कृतिक संध्या में सराबोर सांदीपनी पब्लिक स्कूल ने शनिवार शाम आयोजित किया वार्षिकोत्सव 2025 थीम” “एसेंस द फारग्रेंस ऑफ कल्चर”,के अंतर्गत विभिन्न कलाओं की नयनाभिराम प्रस्तुतियाँ दी गई,जिसमें स्वागत गीत होली की रंगो में रंगी नृत्य झलकियों ने दर्शकों को बाँधे रखा जहाँ एक ओर नाटक “फिर एक गाँधी” ने हास्य व्यंग्य के साथ अभिभावको को देश की हालात पर चिंतन करने पर विवश किया । तो वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी ड्रामा “इफेक्ट ऑफ सोशल मिडिया “ने युवाओं पर नकारात्मक असर डाल रहे सोशल मिडिया पर प्रकाश डाला l
छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य, बंगाली, असमिया कोंकड़ी, पंजाबी, कश्मीरी, पाश्चात्य,क्रिसमस नृत्यआदि ने कार्यक्रम को मनमोहक बनाया। उक्त कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि सारंगढ बिलाईगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू, विशिष्ठ अतिथि अजय श्रीवास्तव संचालक आधारशिला सैनिक स्कूल कोनी बिलासपुर तथा महेश राम साहू वरिष्ठ शिक्षक संत जोसफ स्कूल भनेशर बिलासपुर द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने शाला प्रगति प्रत्रक का वाचन कर विद्यालय की उपलब्धि व कार्यशैली से अवगत कराया सांदीपनी एकेडमी के संचालक महेन्द्र चौबे ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के संस्कृति व कला के प्रति जागरुकता लाने में ऐसे उत्सवों की अहम भूमिका होती है। अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में सांदीपनी स्कूल के खेल कला व शैक्षणिक उपलब्धयों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों की कला कुशलता की सराहना की सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा तनुश्री शर्मा,प्रियांशी खूंटे,अदिति भूषण कुर्रे,प्रियांशी राय ने प्रस्तोता की भूमिका निभाई l कार्यक्रम का संचालन स्वेच्छा वर्मा ने तथा छात्रा स्मृति सिंह ने किया समारोह का समापन राजकीय गीत के साथ गरिमापूर्ण वातावरण में हुआ l