CG – लूटपाट के 02 प्रकरणों में 04 आरोपियों को चंद घंटों में किया गया गिरफ्तार कब्जे से एक सफेद रंग की इनोवा कार पल्सर बाइक व नगदी किया गया जप्त पढ़े पूरी ख़बर
0 चकरभाठा पुलिस द्वारा लूटपाट के 02 प्रकरणों में 04 आरोपियों को किया गया चंद घंटों में गिरफ्तार*
0 आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की इनोवा कार, एक बजाज पल्सर बाइक एवं 3000 रुपए को किया गया जप्त
आरोपी का नाम
01 शैलेंद्र ध्रुव पिता स्व. रत्नू ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 जोगीपुर रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।
02 अनुराग गोस्वामी पिता वीरेंद्रपुरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी जोगीपुर रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।
03 विक्रम यादव पिता गोपाल यादव उम्र 27 वर्ष निवासी इमलीडीह तेलीबांधा रायपुर।
04 दीपक दास मानिकपुरी पिता चेतन दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी बलौदा बाजार।
बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.08.2025 एवं 10.08.2025 की दरम्यानी रात्रि में चकरभाठा बिजली ऑफिस के पास से एक सफेद रंग के इनोवा कार में उपरोक्त चारों आरोपियों द्वारा प्रार्थी बलराम मंडावी से एक बजाज पल्सर बाइक को लूटपाट किया गया था तत्पश्चात उसी बाइक में उपरोक्त चारों आरोपियों में से 02 आरोपी द्वारा उसी रात वाणीराव पेट्रोल पंप रहंगी के पास प्रार्थी शिवकुमार सूर्यवंशी से 9000 रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों घटना की सूचना थाना चकरभाठा को मिलने पर घटना से तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त दोनों घटना में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर दोनो प्रकरणों के 04 आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार किया गया. जिनको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों स्थान पर लूटपाट की घटना करना स्वीकार किए जिन्हें बीएनएस की धारा 309(6)(लूट) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम साहू,सहायक उपनिरीक्षक राधेलाल ध्रुवे,मोहन सोनी,आरक्षक सतपुरन जांगड़े,योगेंद्र खूंटे, सुधीर कश्यप,मनीष साहू,विनोद शास्त्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।