24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: कबीरधाम पुलिस ने किया नाबालिग की नृशंस हत्या का खुलासा।

कवर्धा/ पंडरिया/जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका की नृशंस हत्या के मामले में कबीरधाम पुलिस ने महज 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। सुनसान घर में खून से लथपथ बच्ची की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी।
शुरुआत में यह मामला पूरी तरह से अंधा कत्ल था,न कोई चश्मदीद, न कोई ठोस सुराग। लेकिन पुलिस की पेशेवर जांच, तकनीकी विश्लेषण और सूझबूझ ने आखिरकार हत्यारे को बेनकाब कर दिया।
रिश्तेदार ही निकला आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या गांव के ही राजीव घृतलहरे (पिता भगवाली, उम्र 35 वर्ष) ने की। आरोपी का पीड़िता के पिता से लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था। इसके साथ ही वह नाबालिग बालिका पर भी बुरी नजर रखता था।
घटना के दिन आरोपी ने यह सुनिश्चित किया कि बालिका घर में अकेली है। जैसे ही उसे मौका मिला, वह घर में घुस गया। जब उसने जबरन दुष्कर्म की कोशिश की और बालिका ने विरोध किया तो उसने पास में रखे सब्बल से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वाड और तकनीकी टीम को सक्रिय किया गया। गांव की घेराबंदी कर दी गई।
पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक 106/2025, धारा 103(2), 332(1) बीएनएस व धारा 8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।