मंत्री के पहल से 10 माह से बंद स्कूल परिसर से हटा कब्जा, एक दिन में तहसीलदार ने हटाया कब्जा ..स्कूल परिसर का पोल व तार से किया गया घेराव… बीते एक वर्ष से प्राथमिक शाला व मिडिल स्कूल संयुक्त रूप से हो रहा था संचालित
News
Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पहल पर तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व पर बसकर प्राथमिक शाला परिसर की जमीन से बेजा हटाकर स्कूल के नाम दर्ज 15 डिसमिल भूमि को क्रांकिट पोल व तार से घेरावा करा दिया। स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार पुनः अतिक्रमण होने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश ग्राम पंचायत को दिया। इस त्वरित कार्यवाही से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
विकासखंड भैयाथान के ग्राम बसकर प्राथमिक शाला परिसर के आधा से अधिक जमीन पर गांव के ही सुखराम सिंह ने खेत बनाकर कब्जा कर धान व गेहूं की फसल उगाने लगा। स्कूल परिसर के पानी निकासी के नाली को भी पाट दिया जिससे बरसात के मौसम में स्कूल परिसर सहित भवन के नींव में जल भराव होने लगा जिससे नींव में भी दरारें पड़ गई तब एहतियातन शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीते जुलाई में स्कूल भवन को बंद कर दिया और प्राइमरी स्कूल को मिडिल स्कूल के भवन में संयुक्त रूप से संचालित किया जाने लगा। इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने कलेक्टर,एसडीएम,डीईओ से किया लेकिन लगभग एक साल बीतने के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं हो सका हालांकि पूरे मामले की जानकारी विभाग को थी। बीते दिनों गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत ग्राम पंचायत बसकर में महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पहुंची। तब सरपंच सुरेश सिंह व ग्रामीणों ने स्कूल से कब्जा हटाने की मांग उनसे की थी जिस पर उन्होंने तत्काल एसडीएम सागर सिंह को जांच कर बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। इस समस्या के समाधान हेतु उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू व सरपंच सुरेश सिंह को राजस्व अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समाधान करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।इसी विषय को लेकर सरपंच व मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम सागर सिंह से मुलाकात कर पुनः समाधान की मांग की थी जिस पर शनिवार को तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में हल्का पटवारी पीताम्बर कुशवाहा, पुलिस बल ग्राम में पहुंचे जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में प्राथमिक शाला परिसर से बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही शुरू करते हुए स्कूल के नाम दर्ज 15 डिसमिल भूमि को चिन्हांकित कर क्रांकिट पोल व तार से घेरावा करा दिया।
घेरावा को किसी भी व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुंचाने या अतिक्रमण करने पर उसकी सूचना तत्काल देने की बात सरपंच व ग्रामीणों से तहसीलदार ने कही। इस त्वरित कार्रवाई के लिए उपस्थित ग्रामीणों ने तहसीलदार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सरपंच सुरेश सिंह,बंकट सिंह,बिंद्रा गुप्ता,धनेश्वर सिंह, सुबेलाल सिंह,नंदलाल सिंह, राजेश सिंह,अनिल सिंह,बसंत देवांगन,समयलाल सिंह, रामा,ललित सिंह,विनोद कुमार, रामलाल राजवाड़े, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, महेश सिंह, विजय सिंह, चंद्रदेव सिंह, गुलशन यादव, भूपेंद्र सिंह, राजू सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
*तहसीलदार के तेवर से सहमा बेजा कब्जाधारी*
तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में जब बसकर प्राथमिक स्कूल परिसर में पटवारी व पुलिस बल पहुंची तो स्कूल के नाम दर्ज भूमि को चिन्हांकित करने नापने लगे। इसी दौरान
बेजा कब्जाधारी सुखराम सिंह जब नापने से मना किया तो तहसीलदार ने कहा स्कूल के नाम 15 डिसमिल भूमि दर्ज है। जिससे बेजा कब्जा हटाते हुए पोल व तार से घेरावा भी करना है। अगर इस कार्यवाही में कोई भी रुकावट डालने का प्रयास करेगा तो सीधा जेल जाएगा।तहसीलदार के कड़े रुख को देखकर अतिक्रमणकारी वहां से निकल लिया और राजस्व दल ने स्कूल परिसर से बेजा कब्जा हटाते हुए घेरावा करा दिया।
*सरपंच का संघर्ष लाया रंग*
ग्राम के वर्तमान सरपंच सुरेश सिंह स्कूल परिसर से अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों के साथ सरपंच नहीं बनने के पूर्व से ही काफी संघर्षरत थे। उन्होंने युवा दल का गठन कर इस मसले के समाधान हेतु कलेक्टर, डीईओ,एसडीएम,तहसीलदार, बीईओ कार्यालय का चक्कर कई बार लगाया। लिखित आवेदन देकर समाधान का निवेदन भी किया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं हो सका था।ग्राम में पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भी उन्होंने ग्राम का बड़ा आपदा बताते हुए इस मामले के समाधान की गुजारिश की थी। उनके इसी जुझारूपन के कारण ग्राम की जनता ने उन्हें महज 22 वर्ष की उम्र में सरपंच भी बनाया।शनिवार को उनका संघर्ष रंग लाया और स्कूल परिसर से अवैध कब्जा हट गया।