अमलडीहा में नवनिर्वाचित सरपंच कांति किरण पटेल नें गाँव के विकास के लिए इन बातों पर दिया जोर जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवो के नवनिर्वाचित सरपंचो कों 3 मार्च मतलब कल शपथ दिलाया जाएगा जिसके लिए तैयारी चल रही हैं जीत कर आए सरपंचो और उनके विचारों से आपको स्टेप बाई स्टेप रूबरू करवा रहें हैं हम ये भी समझने का प्रयास कर रहें हैं की जो युवा नवजवान इस बार पंचायत में मुखिया चुनें गए हैं वो क्या क्या सोच रहें हैं गांवो की विकास कों लेकर और आगे ये क्या सोच रहें हैं समस्याओं कों दूर करनें कों लेकर इसी कड़ी में आज आपको अमलडीहा में नवनिर्वाचित सरपंच कांति किरण पटेल से जुड़ी खास बाते बता रहें हैं दरअसल ये अमलडीहा और उदईबंद दोनों गाँव के सभी गलियों चौक चौराहो कों किचड़ मुक्त करना चाहते हैं और पुरे गाँव में सीसी रोड़ का जाल बिछाना चाहते हैं दोनों गाँव में नदी पर कॉरीडोर बनाने का प्रयास करेंगे शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी सड़क की समस्याओं कों दूर करना हैं और सरकार की जो योजना आम लोगों के लिए जारी होंगी सबको उसका फायदा मिल सकें ऐसा कार्य योजना बनाएंगे पुरे गाँव के लोंग मिल कर नया अमलडीहा का निर्माण करेंगे जहाँ भ्रस्टाचार और भ्रष्ट लोगों कों कोई जगह नहीं दिया जाएगा