अन्य ख़बरें

अंजुमन गौसिया कमेटी लखनपुर में सर्वसमति से मुस्लिम समाज के सदर हाजी इदरीश खान चुना गया।

Haji Idrish Khan was unanimously elected as the head of the Muslim community in Anjuman Gausia Committee Lakhanpur

नया भारत सितेश सिरदार:–
लखनपुर में मस्जिद परिसर में गुरुवार 8मई को बैठक कर अंजुमन गौसिया कमेटी के लिए सदर एवं नई कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से बनाई गई जिसमें सदर पद के लिए हाजी इदरीश खान सेक्रेटरी नुसरत,अली , हाशिम खान खजांची नुमान खान ,मकसूद हैदर, को चुना गया कार्यकारिणी विस्तार करते हुए नायब सदर हाजी इमदाद खान, अबरार खान ,सोबारक खान मीडिया प्रवक्ता तैयब नूर, मौलाना हसन रजा, मेंबर सलीम उर्फ लड्डन इम्तियाज हुसैन, इरशाद खान ,शमशेर आलम ,लतीफ खान जौहर अली, इकरार खान, नौशाद खान, सदाकत हुसैन कार्यालय प्रभारी वसीम अहमद, संरक्षक हाजी अशरफ अली, हाजी खुर्शीद अली, हाजी अकबर अली ,हाजी इशहाक खान ,पूर्व सदर हाजी क्यामुद्दीन अंसारी शराफत अली ,हांजी हकीकतउल्लाह हाजी अमीन, जाकिर हुसैन ,वजीर हैदर, नूरुल होदा ,निजाम खान, पीर मोहम्मद ,शाहनवाज ,लियाकत अली ,तरीकतउल्लाह खान, नईमुद्दीन शहाबुद्दीन ,कलीम खान, व सभी मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे । इस मौके पर सदर हाजी इदरीस खान कहां समाज हित में कार्य करने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button