छत्तीसगढ़

CG – बरघाट मुड़ाडीपा में युवती ने फाँसी लगाकर कि आत्महत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटि पुलिस…

बरघाट में युवती ने किया आत्महत्या, पुलिस जाँच में जुटी

रायगढ़, घरघोड़ा। 27 मार्च को घरघोड़ा थाना के बरघाट मुड़ाडीपा में युवती ने फाँसी लगाकर कि आत्महत्या कर ली है । प्राप्त जानकारी अनुसार युवती ने घर के म्यांर में चुन्नी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है कारण अज्ञात है। पुलिस जाँच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार मृतक आरती सिदार उम्र लगभग 20 वर्ष पिता उजल सिदार निवासी बड़े गुमड़ा जो बरघाट मुड़ाडीपा निवासी धनेश्वर यादव जो ड्राइवरी का काम करता है के घर में विगत 3 महीने से लड़के के घर में रहती थी।

आज सुबह घर वालों ने आरती सिदार कि कमरे में चुन्नी से लाश लटकती लाश देखा तो परिजनों कि होंश फखते हो गये। परिजनों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस सुचना ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर आगे कि जाँच कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button