CG – राजधानी में बदमाशों ने की थाईलैंड से आये युवक की पिटाई, पत्नी को दी जान से मारने की धमकी, फिर जो हुआ…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। आरोपियों ने पहले पीड़ित की कार को टक्कर मारी, फिर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल, कबीर नगर निवासी संदीप सिंह थाईलैंड में ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है। बीते दिनों अपनी फैमली के साथ रायपुर लौटा था। पत्नी और बच्चे के साथ जयस्तंभ चौक आया था। रात को अपने घर कबीर नगर लौट रहा था। इस दौरान राजकुमार काॅलेज के पास पीछे से कार सीजी 04 एनवी 0659 ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद टक्कर मारने वाले कार के चालक को संदीप सिंह ने देखकर चलाने की सलाह दी। इतने में कार चालक और उसके दोस्त भड़क गये। कार से उतरे और संदीप सिंह को उसकी कार के अंदर से निकालकर मारने लगे। आरोपियों ने संदीप से गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडे से भी हमला कर दिया।
पति को मार खाता देख पत्नी बीच बचाव के लिए पहुंची तो आरोपियो ने उसे भी धमकी दी। मारपीट की घटना के बाद बदमाशों ने शिकायत करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गये।
पीड़ित संदीप सिंह ने मारपीट की शिाकयत आजाद चौक पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों की भी तलाश भी की जा रही है।