CG – एकलव्य स्कूल में छात्र ने की आत्महत्या, खिड़की में बनाया मौत का फंदा, ख़ुदकुशी की वजह की तलाशने में जुटी पुलिस…..

केशकाल। एकलव्य आवासीय विद्यालय से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एकलव्य आवासीय विद्यालय में दसवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र ने फांसी लगाकर जान देदी। छात्र का शव हॉस्टल के कमरे से मिला है। मृतक छात्र 10वीं कक्षा का स्टूडेंट था।
मामला कोंडागांव जिले के केशकाल का है। छात्र ने हॉस्टल के कमरे की खिड़की फांसी लगाकर जान देदी। छात्र के आत्महत्या की घटना से हड़कप मच गया।इसी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। मामले की सूचना पर तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र ने इतना खैफनाक कदम क्यों उठाया है अभी इसका पता नहीं चल सका है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। आगे की जांच के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी। सहपाठी, परिजन और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।