CG-गैंगवार में हत्या : कोयला खदान के दो ट्रांसपोर्टर गुटों में बीच गैंगवॉर, 20-25 लोगों ने मिलकर ट्रांसपोर्टर को उतारा मौत के घाट, टीआई लाइन अटैच, SECL मैनेजर समेत 16 पर एफआईआर दर्ज……

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोयला खदान पर वर्चस्व को लेकर दो ट्रांसपोर्टर गुटों के बीच गैंगवार हुआ। जिसमे 20-25 लोगों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाली थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
जानकारी के यह पूरी घटना पाली थाना के अंतर्गत आने वाले एसईसीएल के बुडबुड कोल माइंस की है। बुडबुड खदान में कोयला लोडिंग के दौरान दो ट्रांसपोर्टर गुटों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। यह पहले गाली गलौच फिर मारपीट और चाकूबाजी में बदल गया। जिसमे 20-25 लोगों ने मिलकर रोहित जायसवाल (36) पर विरोधी गुट ने धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक SECL सरायपाली बुडबुड खदान में कोयला ट्रांसपोर्ट करने का काम करता था।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे है। मामले को लेकर मृतक के भाई अनिल जायसवाल का ने बताया कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और उसके गुट ने उनके भाई को मारा है। उनसे 6 महीने से विवाद चल रहा था। पहले भी इसे लेकर पुलिस से शिकायत की गयी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने थाना प्रभारी विनोद सिन्हा पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। साथ ही SECL के सब एरिया मैनेजर पर भी रोशन सिंह के साथ मिलकर कोयले की हेराफेरी का आरोप लगाया है।
शिकायत के बाद इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमे भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर व उसके भाई व भांजा और एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान भी शामिल है। तत्काल करवाई करते हुए मामले में पुलिस ने आरोपी भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर व उसके भाई व भांजा को पुलिस ने जिले के समीपवर्ती सीमा से गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना के बाद प्रशासन ने पाली थाना प्रभारी विनोद सिन्हा की लापरवाही देखते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह दर्री थाना प्रभारी युवराज तिवारी को पाली का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि दर्री थाना प्रभारी का कार्यभार ललित चंद्रा को सौंपा गया है।
इधर, चाकूबाजी को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। घटना से आक्रोशित लोगों ने पाली बंद का ऐलान किया है। इलाके में तनाव की स्थिति है। मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए है।