छत्तीसगढ़

CG – जयरामनगर के कछार में बिजली की भारी समस्या जे.ई.पर ग्रामीणों नें लगाए अनदेखा करने का आरोप बीजेपी नेता के नेतृत्व में घेरा दफ़्तर पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//जयरामनगर क्षेत्र के कछार पंचायत में बीते हफ्ते से बिजली बंद हैँ बताया जाता हैँ की ट्रांसफार्मर ख़राब होनें की वजह से पुरे मोह्हले में बिजली बंद हैँ जिसके लिए गाँव के सरपंच के साथ ग्रामीण कई बार जयरामनगर जे ई हिमांशी मेहर को इस समस्या से अवगत करा चुके हैँ बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हो रहा और इसी समस्या को लेकर बीते दिनों विद्युत विभाग के ऑफिस को ग्रामीणों द्वारा घेरा गया और जल्द सुधार नहीं होनें पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दिया गया। वहीं बीजेपी अनुसूचित जाती मोर्चा के बिलासपुर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या नें भी ग्रामीणों की समस्या को बहुत गंभीर बताया और उमस भरी तेज गर्मी में बिना बिजली की हालत सबकी पस्त हो जाती हैं ऊपर से किसानों का बोरवेल भी नहीं चल पा रहा जिससे कई किसानों के खेत सुख रहें हैं इसलिए यहाँ जल्द से जल्द सुधार कराने की बात उनके द्वारा कहीं गई।

ग्रामीणों का आरोप…

कछार के ग्रामीणों नें ना सिर्फ जे ई पर आरोप लगाया बल्कि इनके निचे काम करने वाले कर्मचारीयों पर भी लापरवाही करने की बात कही ग्रामीण कहते हैँ की जब कभी कोई समस्या आती हैँ तो इनके कर्मचारी फ़ोन तक नहीं उठाते जब ऑफिस पहुंचते हैँ तो जे ई मेडम रूम से निकलती भी नहीं कर्मचारी को बोलने से काम होता नहीं तो हम जाए तो किसके पास जाए और हमारी समस्या का निवारण कौन करेगा इन्ही सभी बातों से आहत होकर हम लोगों नें बिजली ऑफिस का घेराव किया हैँ।

वही सरपंच पति कमल भार्गव बताते हैँ की गाँव का मुखिया होनें के नाते मेरी जिम्मेदारी हैँ की मेरे गाँव की समस्या को जितनी जल्दी हो सकें मै दूर करा सकूँ इसलिए मैंने भी कई बार विभाग के अधिकारीयों को इस समस्या से अवगत कराया पर आज हो जाएगा कल हो जाएगा ऐसा ही बोलते रहें पर समस्या दूर नहीं हुई जिसके कारण हम सबको धरना देनें आना पड़ा।

Related Articles

Back to top button