छत्तीसगढ़

CG – जोंधरा क्षेत्र में बिजली समस्या चरम पर परसोड़ी के ग्रामीणों नें बिलासपुर कलेक्टर से की शिकायत पढ़े पूरी ख़बर

जोंधरा//पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोडी में बिजली समस्या में सुधार नहीं हो पा रहा है कई बार स्थानीय अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई है कि क्षेत्र में लगातार लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या आम जनता को हो रही है इसके बाद भी अधिकारी इन समस्याओं को दूर करने के बजाय अपने में ही व्यस्त रहते हैं और लोग उमस भरी जिंदगी जीनें को मजबूर है और इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर परसोडी पंचायत के ग्रामीणों नें बीते दिनों बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को लिखित आवेदन किया हैं जिसमे उन्होंने बताया हैं की एक ट्रांसफार्मर विगत 15 दिनों से ख़राब हैं जिसके वजह से गाँव के कई मोहल्लो में बिजली आपूर्ति ठप्प हैं जिसके कारण बारिश के दिनों में खासकर रात के समय में सांप बुछू के डर के साये में लोग जिंदगी बिताने लोग मजबूर हैं और जिलाधीश को जल्द यहाँ ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए दूर करने आग्रह किया गया हैं आपको बताते चले की क्षेत्र में बिजली समस्या गंभीर हैं और लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस बात को लेकर कई बार विभागीय अधिकारीयों के साथ क्षेत्रीय अधिकारीयों को बता चुके हैं फिर भी समस्या में सुधार नहीं हो रहा हैं देखना लाजमी होगा की कब तक इनकी समस्या दूर होंगी।

Related Articles

Back to top button