छत्तीसगढ़

CG – नक्सलगढ़ में शिक्षा का उजियारा : कभी नक्सलियों का अड्डा था भट्टीगुड़ा, अब स्कूल खुला, इतने बच्चों ने पहले दिन की पढ़ाई की शुरुआत…..

दंतेवाड़ा। नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा ज़िले के उसूर ब्लॉक के भट्टीगुड़ा गांव में जहां कभी बम बारूद और गोलियों की गूंज होती थी। अब वही गांव शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रहा है। माओवादी प्रभाव क्षेत्र में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन और सुरक्षाबलों के कैम्प के बाद धीरे-धीरे माओवादियों का दबदबा कम हो रहा है, और अब इसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है।

आज़ाद भारत में पहली बार दंतेवाड़ा ज़िले के उसूर ब्लॉक के भट्टीगुड़ा गांव में स्कूल फिर चलो अभियान 2025 के तहत एक नवीन प्राथमिक शाला की शुरुआत की गई है। जहाँ पहले बंदूकें बोली जाती थीं अब वहाँ बच्चों की मुस्कान और स्कूल की घंटी गूंजेगी। खुले झोपड़ी के नीचे पढ़ाई की शुरुआत करते हुए पहले ही दिन 75 बच्चों का नामांकन हुआ, जिसमें से 65 बच्चे स्कूल पहुँचे और उत्साहपूर्वक पढ़ाई शुरू की। बच्चों को सरकार की ओर से स्कूल बैग, कॉपियाँ, पाठ्यपुस्तकें और तीन सेट ड्रेस भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें एक स्पोर्ट्स ड्रेस भी शामिल है।

स्थानीय युवक को शिक्षादूत के रूप में नियुक्त किया गया है जो बच्चों को पढ़ाने के साथ ही शिक्षा के महत्व को भी समझाएगा। साथ ही स्कूल में दो रसोइयों और एक सफाई कर्मचारी की भी नियुक्ति की गई है, ताकि बच्चों को मध्यान्ह भोजन और स्वच्छ वातावरण मिल सके। खंड स्रोत समन्वयक ने जानकारी दी कि यह पहल सिर्फ एक स्कूल खोलने की नहीं बल्कि माओवादी प्रभाव से बाहर निकलते गाँव को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है।

Related Articles

Back to top button