छत्तीसगढ़

CG Police Raid : डेली नीड्स स्टोर्स में पुलिस ने दी दबिश, 7 दुकानों में चल रहा था ये घटिया कारोबार…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई शहरों के डेली नीड्स स्टोर और पान दुकानों में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। जहां युवाओं को नशीले उत्पाद बेचे जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान 7 दुकानदारों के पास से हुक्का पॉट, फ्लेवर्ड तंबाकू और ई-सिगरेट जैसी सामग्री जब्त की गई है।

अवैध गतिविधियों से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई

एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी थानों और सीएसपी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इसी के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर नशे के अवैध कारोबार को उजागर किया।

मोहन नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एसएसडी डेली नीड्स के संचालक रोहित जसवानी के पास से लगभग 3.52 लाख रुपए मूल्य की हुक्का सामग्री, ई-सिगरेट और फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद की गई।

भिलाई में पान की दुकान से जब्त किए गए नशीले तंबाकू-हुक्का

इसी तरह, भिलाई नगर के सिविक सेंटर में गुलेरी पान सेंटर चलाने वाले अंकित उपाध्याय के पास से भी नशीले तंबाकू और हुक्का फ्लेवर पकड़े गए। इसके अलावा, अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है, जिनमें शामिल हैं:

हरिश तलरेजा, प्यूमेल डेली नीड्स, नेहरू नगर, सुपेला
कैलाश धनकुटे, वंश पान पैलेस, स्मृति नगर
कैलाश बिसाई, कैलाश डेली नीड्स, कोहका सुपेला
लक्ष्मीकांत दुबे, जुनवानी, स्मृति नगर
लक्की चंदानी, कादम्बरी नगर, दुर्ग

पुलिस के अनुसार, ये सभी दुकानदार चोरी-छिपे हुक्का और तंबाकू बेचने का अवैध कारोबार कर रहे थे। उनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button