CG – रलिया में बड़े धूम धाम से अमर शहीद गुरु बालक दास की 214 वीं जन्म जयंती मनाया गया बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए सूर्या पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रलिया में अमर शहीद गुरु बालक दास की 214 वीं जन्म जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया जहाँ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या जयंती के कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए सूर्या ने गुरु घासीदास बाबा गुरु बालक दास बाबा की आरती,पूजा पाठ वंदना कर आशीर्वाद लिया सूर्या ने कहा की हमें गुरु के बताए सत्य के मार्ग पर चलना है,एक दूसरे का सहयोग करना है,गुरु घासीदास बाबा ने हमें मनखे मनखे एक बरोबर का सन्देश दिया है,हमारा व्यवहार सबके साथ अच्छा रहना चाहिए,,गुरु ने गांव गांव जाकर रावटी के माध्यम से लोगों को जगाने का काम किया, परम पूज्य गुरु बालक दास राजा गुरु के नाम से जाने जाते थे,सूर्या ने गुरु के आदर्शों पर चलने एवं,नशा से दूर रहने संकल्प लेने का आह्वान किया इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य अंजलि भास्कर पटेल, जनपद सदस्य सलाहकार देवी प्रसाद कुर्रे,एरमसही सरपंच मेघनाथ खांडेकर,रलिया सरपंच शैलेंद्र सांडे उप सरपंच अश्वनी पटेल,राजकुमार कुर्रे,घासीराम भागीरथी चतुर्वेदी,गिरधर अहीरे, बलिराम पटेल,ललित राम,छोटन बाबा,सेवक बंजारे,मदन पात्रे, रोहित कुर्रे,राजेश बंजारे,विनोद कोसले,तिलकेश रात्रे,धनीराम कुर्रे, वीरेंद्र पात्रे, नागराज पात्रे, लोकेश तोमर, मनीष रात्रे आदि शामिल हुए