CG:रांका मे 40पौवा अवैध शराब कीमत 41सौ रूपए के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.. आबकारी विभाग बेरला उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा एवं टीम की कार्यवाही
आबकारी विभाग की कार्यवाही

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ पलक नंद एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी विक्रम आनंद के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा मुखबिर से मिली अवैध मदिरा धारण संगहण की सूचना के आधार पर स्टाफ आबकारी द्वारा मौके पर दबिश दी गई , घटनास्थल आरोपी भूपेंद्र टण्डन के कब्जे की तलाशी ली गई, जांच तलाशी के दौरान आरोपी भूपेंद्र टण्डन के कब्जे की तलाशी मौके पर लेने पर कुल 40 पाव जिसमें से 05 नग पाव प्रत्येक 180 ml -180ml भरी मदिरा गोवा शराब तथा 35 नग पाव देशी मदिरा मसाला प्रत्येक 180-180 ml भरी शीशियों में,कुल मात्रा 7.2 लीटर मदिरा बरामद हुई मौके पर ही बरामद मदिरा को जांच उपरांत सील बंद कर कब्जा आबकारी कर मौके पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेरला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा,आबकारी आरक्षक नरेंद्र ठाकुर, महेन्द नाग तथा वाहन चालक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त -बेरला के दूरभाष नं. 7821092076 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।