दर्रीघाट में नितेश सिंह की भब्य रैली युवा बुजुर्ग नौजवान महिला सभी नें बढ़ चढ़ लिया हिस्सा ख़ुशी में थिरकते दिखे लोंग पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले पंच से लेकर सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने अपने प्रचार में जम कर पसीना बहा रहें है कई प्रत्याशी के लिए पूरा गाँव खुल कर सपोर्ट करने निकल रहें है ऐसा ही एक भब्य रैली बीते सोमवार कों दर्रीघाट में देखने मिला जहाँ रैली में भारी भीड़ दिखी जहाँ लोंग प्रत्याशी नितेश सिंह के सपोर्ट में नाचते थिरकते दिखे जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया में खूब पसंद किया जा रहा है और वायरल भी हो रहा है।
आपको बताते चलें कि जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से युवा जनप्रतिनिधि नितेश सिंह ने ग्राम पंचायत दर्रीघाट लिमतरा खपरी कर्रा भदौरा के जनपद सदस्य पद के लिए दावेदारी करते हुए आज दर्रीघाट के माता चौरा से मां महामाया की पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार किया। नितेश सिंह दुसरी बार जनपद सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं और इन गाँवो से जो स्नेह सपोर्ट मया दुलार लोगों का देखने मिल रहा है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह प्रमुख दावेदार हैं।
इस बार का चुनाव नितेश सिंह के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि पिछले पंचवर्षी में वह जनपद पंचायत मस्तूरी के क्षेत्र क्रमांक 15 वेद परसदा से जनपद सदस्य थे,और जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष भी बने थे,जहां इनकी अच्छी लोकप्रियता भी रहा है। लेकिन इस बार क्षेत्र क्रमांक 15 में आरक्षण बदलनें के कारण क्षेत्र क्रमांक 12 से चुनाव लड़ रहे हैं। और सभी गाँव के लोगों कों साथ लेकर जबरदस्त तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं,और प्रचार प्रसार की गतिविधियों को तेज कर दिया गया हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए नितेश नें कहा
जनपद पंचायत सदस्य बने,और बाद में उपाध्यक्ष बने तब कोरोना वायरस का संक्रमण काल आ गया था। वहीं जब मौका मिला, सीमित समय के लिए तो हमने लगन से मेहनत किया। गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया है,मस्तूरी जनपद पंचायत एक बड़ा क्षेत्र है यहां विकास करना चुनौती रहती है ,पर हमने सभी अपने गांव को बराबर सम्मान और विकास के काम दिए हैं। अब जो कुछ बाकी रह गया उनके लिए पुनः मैदान में उतरे हुए हैं,और निश्चित ही इस मेरे क्षेत्र के देवतुल्य मतदाता, जनता जनार्दन का प्यार , स्नेह आशीर्वाद मुझे मिल रहा है, जब पुनः बनकर कर इस पद में आएंगे तो विकास कार्य दुगनी गति से करते हुए इन सब की आशाएं इच्छा रूपी कार्यों को पूरा करने का वचनबद्ध रहने का बात कहा।