छत्तीसगढ़

पचपेड़ी के गिधपुरी में कई एकड़ सरकारी जमीन पर कब्ज़ा बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत जाँच कब गाँव वालों कों जिलाधीश अवनीश शरण से न्याय की उम्मीद पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिधपूरी के सरपंच बाला राम जांगड़े पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए गांव के कौशल पटेल और द्वारका पटेल नें बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत किया है कि पटवारी से मिलकर अवैध रूप से कई एकड़ सरकारी जमीन को सरपंच नें अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम चढ़वाया है जिस पर जांच कर भ्रष्ट लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है वही यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है हर कोई एक दूसरे से यही पूछते नजर आ रहें हैँ कि अगर जांच होती है तो उसके बाद क्या होगा सरपंच की सरपंची रहेगी या जाएगी और अन्य जो है उनके खिलाफ कैसी कार्यवाही होंगी या नहीं होगी वही तत्कालीन पटवारी जिसने इस पूरे कांड को अंजाम दिया है उस पर कारवाई कब होगी बहरहाल गांव वालें उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन इस पूरे भ्र्ष्टाचार धांधली का जांच होगा और सच्चाई सबके सामने आएगा अब सभी गांव वाले कलेक्टर बिलासपुर से उम्मीद लगाए बैठे हैं की कब कलेक्टर बिलासपुर सरकारी जमीन में हुए घोटाले का जांच करने का आदेश देते हैं गांव वालें यह भी बताते हैं कि गांव में ऐसे कई मामले तो हैं बगल के गांव में भी यही हाल हैँ बहतरा में भी लोगों नें इसी पटवारी के सहयोग से दर्जनों एकड़ सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर पट्टा पर्ची बनवा लिया हैँ गांव वाले आगे कहते हैं कि अगर एक मामले की जांच होगी तो ऐसे कई मामले और सामने आ जाएंगे जिससे सारे भ्रष्टाचारी पकड़ में आएंगे और सरकारी जमीन पर कब्जा किए बैठे इन दबंगो से सरकारी जमीन कों छुड़ाया जा सकेगा बताते चले कि बहतरा और गिधपुरी में गौचर के लिए भी जमीन नहीं बचा है जो था उन पर भ्रष्टाचार करने वालों की सहयोग से कब्जा कर लिया गया अब सिर्फ शिकायत के आधार पर जांच होने का इंतजार गांव वाले कर रहें है।

Related Articles

Back to top button