अन्य ख़बरें

लखनपुर पूर्वी भाजपा मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा के संदर्भ में बैठक हुआ संपन्न,कार्ययोजना पर विस्तार से हुई चर्चा।

A meeting was held in Lakhanpur East BJP Mandal regarding the huge public meeting of Prime Minister Narendra Modi, the action plan was discussed in detail.


लखनपुर सितेश सिरदार:-
भाजपा मंडल लखनपुर पूर्वी का आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष रवि महंत,एवं मंडल प्रभारी राधेश्याम सिंह ठाकुर, के मुख्य अतिथि मे संपन्न हुआ जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन,बिलासपुर (मोहभट्ठा)में 30मार्च को होने वाली बिलासपुर में विशाल आमसभा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई,कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम मंडल स्तर के समस्त ग्राम पंचायत सरपंच पच जनपद सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं नगर के पार्षद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित बूथअध्यक्ष और सक्रिय कर्यकर्ताओं को कार्यक्रम शामिल होना है सभी शक्ती केंद्र प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए अन्य विषयों पर चर्चा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित चंद्रिका प्रसाद यादव,अजीत सिंह,विक्रम सिंह, जय ईश्वर,कपिल राजवाड़े, आरकेश यादव,श्यामलाल,सुभाष, भैयालाल,बनवारी आर्मो,विफल, भारत,सत्यनारायण,जमुना,सुरेश भोट, रामकृष्णा राठिया,देवमुन,लालू यादव,धर्मपाल,रुपेश एवं समस्त कार्यकरता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button