छत्तीसगढ़

लखनपुर में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया छात्राओं को प्रोत्साहित।



((सितेश सिरदार सरगुजा)) शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को सशक्त बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के उद्देश्य से लखनपुर स्थित कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री  राजेश अग्रवाल के करकमलों से 52 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का तिलक व बैच लगाकर अभिनंदन किया और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत को भव्य बनाया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बेटियों की शिक्षा ही समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करती है। सरकार द्वारा संचालित सरस्वती साइकिल योजना का उद्देश्य छात्राओं को विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा देना और उनकी पढ़ाई में निरंतरता सुनिश्चित करना है। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने का संदेश दिया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  दिनेश बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष  दिनेश साहू एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष  राजेंद्र जायसवाल यसवाल ने भी अपने विचार रखते हुए छात्राओं को शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु प्रेरित किया।विद्यालय के प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कुछ आवश्यकताओं की जानकारी दी, जिन पर मंत्री जी ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने अपने निजी संसाधनों से भी छात्राओं को निःशुल्क कॉपियां वितरित कीं।
कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश् बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, मंडल महामंत्री सचिन बंसल, मंडल उपाध्यक्ष यतेन्द्र पाण्डेय  लक्ष्मण साहू, शाला विकास समिति के सदस्य आलोक गुप्ता सहित विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button