लोहर्सी में आवास मित्र प्रिंसी कोशले पर लगे आवास सर्वे के नाम पर वसूली की जाँच करनें आज तीन सदस्यों की टीम पहुंचेगी गाँव पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत लोहर्सी में आवास मित्र कों लेकर हुए शिकायत की जाँच करने तीन सदस्यों की टीम आज लोहर्सी पहुंच रही हैँ जहाँ शिकायत कर्ताओ का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा आपको बताते चलें गांव वालों ने मस्तूरी एसडीएम से आवास सर्वे के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत में बताया था कि ग्राम पंचायत लोहर्सी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 370 आवास सन 2024-25 में स्वीकृत हुआ है जिसमें ग्राम के आवास मित्र प्रिंसी कोसले के द्वारा जिओ टेकिंग एवं अगली किस्त की राशि के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं एवं अभी आवास प्लस की सर्वे के लिए भी प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक ₹1000 की मांग की जा रही है जिसको लेकर आज जाँच होनी हैँ मालूम हो कि देश के प्रधानमंत्री हर गरीब परिवार को आवास देने के उद्देश्य से पूरे देश में आवास प्लस के सर्वे करा रहे हैं इसके बाद लिस्ट तैयार होगा और लिस्ट तैयार होने के बाद उन सभी गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का मकान दिया जाएगा जिसकी पूरी खर्च गवर्नमेंट उठा रही है पर इसमें भी कई जगह ऐसे धांधली सामने आ रहे हैं जिसके वजह से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास कम होता नजर आ रहा है।