अन्य ख़बरें

कुँवरपुर सहित कई ग्रामों में पीएम आवास योजना के हितग्राही ने फीता काटकर किया गृह प्रवेश।

In many villages including Kunwarpur, the beneficiaries of PM Awas Yojana inaugurated their houses by cutting the ribbon.

जिला प्रशासन व प्रधानमंत्री का जताया आभार।

लखनपुर सितेश सिरदार:-
जनपद पंचायत लखनपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम ग्राम पंचायत कुँवरपुर में 30 मार्च दिन रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हितग्राहीयो को गृह प्रवेश करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे व ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने पीएम आवास योजना के अतंगर्त बनाए गए

नवनिर्माण मकान का लाल फीता काटकर लाभांवित हितग्राही विनोद सिरदार,सुनीबाई, आगर साय, कुमंत्रु, प्रमा को गृह प्रवेश करवाया। इस दौरान लाभांवित हितग्राही के द्वारा गृह प्रवेश करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की बहुत-बहुत सराहना की,तथा जिला प्रशासन,व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को धन्यवाद ज्ञापित किया,

ग्राम पंचायत कुँवरपुर में पीएम आवास योजना के तहत कई मकान बनाने का लक्ष्‌य दिया गया था,दिए गए लक्ष्‌य को लाभान्वित हितग्राहीयो के द्वारा पुर्ण कर लिया गया है,वही गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हो रही है, गरीब आदमी का आशियाना बनाने का सपना साकार हो रहा इस योजना के माध्यम से जप स्तर पर हजारों पात्र हितग्राही लाभान्वित हुए है।

गांव के विकास के लिए हर संभव मदत करने के लिए तत्पर हैं। गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे, एस डी ओ प्रवीण खलखो, पी ई ओ अभिषेक मिंज, विकाश खंड समन्वयक सिनु पटेल, ग्राम पंचायत कुँवरपुर के सरपंच चमन सिंह पैकरा,उपसरपंच पंचम राम, रोजगार सहायक सचिव रामचरण सारथी, ग्राम बइगा आलम साय सिरदार, सूरज प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता सितेश राम सिरदार,और पीएम आवास योजना के हितग्राही व आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।


Related Articles

Back to top button