छत्तीसगढ़

मस्तूरी के रहटाटोर में उचित मूल्य की दुकान में भारी गड़बड़ी उपभोक्ताओं को 10 किलो चांवल और 500 ग्राम शक्कर का हो रहा वितरण ग्रामीण परेशान क्या बोलें फूड इंस्पेक्टर जानें पढ़े पूरी खबर

जनपद पंचायत मस्तूरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रहटाटोर में पूर्व सरपंच धर्मेंद्र टंडन के कारनामे आपको सुनकर हैरान कर देंगे पिछले 5 साल से गांव में सरपंच रहते हुए धर्मेंद्र टंडन ने उचित की दुकान का संचालन किया और जमकर हाथ मारे जिसके वजह से आज ग्रामीणों कों देनें के लिए उनके स्टॉक में चांवल ही नहीं हैँ ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग सरकारी योजना से मिलने वाली राशन पर पूरी तरह से निर्भर रहते हैँ पर कोई भ्र्ष्टाचारी उनका पुरे महीने का राशन खा जाए तो उनका परिवार भूखा रहने कों मज़बूर हो जाता हैँ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा सरकार गरीब परिवार कों चावल शक्कर नमक जो दे रही हैँ उस पर भी हाथ मार दिया जा रहा हैँ रहटाटोर में मार्च का चांवल और शक्कर गरीबों को काट कर दिया जा रहा है एक राशन कार्ड में एक हितग्राही को 10 किलो चावल और आधा किलो शक्कर का वितरण ही किया जा रहा है जबकि अन्य शेष राशन कों कब दिया जाएगा इसकी कोई ठोस जानकारी किसी कों नहीं हैँ बस आश्वासन मिल रहा हैँ की भविष्य में दिया जाएगा आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी रहटाटोर में कई बार ऐसे मौके बने जब ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान से गड़बड़ी ही मिला जिसको लेकर कई बार मीडिया बाजी भी हुई जांच भी हुई पर कार्रवाई कुछ भी नहीं हुआ खाद्य विभाग में बैठे अधिकारी इनसे नहीं पूछ पा रहें की किस आधार पर और किस नियम से रहटाटोर के उपभोक्ताओं कों सिर्फ 10 किलो चावल और 500 ग्राम शक्कर का वितरण कर रहें हैँ इस मामले में हमने ग्राम पंचायत सचिव से पूछना चाहा की आखिर ये चल क्या रहा हैँ पर उन्होंने कॉल ही नहीं उठाया वही पूर्व सरपंच संचालक धर्मेन्द्र टंडन का नंबर बंद आया अब ग्रामीणों कों बचा हुआ राशन कब मिलेगा इसका जवाब ना ही खाद्य निरीक्षक दे पा रहें ना ही संचालक

इस मामले में प्रभारी खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान से हमने बात किया तो उन्होंने कहा कि जांच कराएंगे और गड़बड़ी पाई गई तो निलंबित भी कर देंगे।

आशीष दीवान
प्रभारी खाद्य निरीक्षक मस्तूरी

Related Articles

Back to top button