छत्तीसगढ़

मस्तूरी के रिस्दा में अनियंत्रित कार रोड़ किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी गाँव वालों की बढ़ी समस्या पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//आज दोपहर मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिस्दा में एक सफ़ेद कलर की अनियंत्रित इको कार रोड़ किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराई गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी की दो पोल के सहारे लगे ट्रांसफार्मर उखड़ गई साथ में दोनों पोल भी छत्तीग्रस्त हो गई जिसके बाद आसपास घंटो तक बिजली आपूर्ति बाधित रही एक तरफ जहां गांव वाले होली के रंग में रंगे हुए थे मंदार और ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरक रहे थे सभी गांव वाले होली त्यौहार का मजे उठा रहे थे और तभी यह अचानक घटना हो गई गांव वालों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग और नजदीकी थाने में दी इस दौरान गांव वालों को होली के दिन बिजली की समस्या से जरूर जुझना पड़ा अनियंत्रित गाड़ी जाकर खेत में खड़ी हो गई हालांकि गाड़ी का सामने वाला हिस्सा डेमेज हो गया है ग्रामीण भी इस दुर्घटना के पीछे ओवर स्पीड को ही कारण बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button