छत्तीसगढ़

ओखर में नवनिर्वाचित सरपंच नें निकाली आभार रैली भारी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//नवनिर्वाचित ग्राम ओखर के सरपंच ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव की धन्यवाद, आभार रैली आज ग्राम ओखर के मां चंण्डीश्वरी देवी प्रांगण से प्रारंभ होकर केवटपारा,मराठवाड़ा, साहू मोहल्ला होते भगवान आदि देव गतेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा। वहां से ग्राम के इष्ट देव ठाकुर देव की पूजा पश्चात बजरंग चौक के कीर्तन भवन में संत गाडगे जी के जयंती के अवसर पर शामिल होकर के लक्ष्मी प्रसाद यादव ने कहा कि स्वच्छता के जनक संत गाडगे जी को नमन करते हुए हम शपथ लेते है कि ग्राम के हर मोहल्ला गली में भी सफाई का अभियान हमारे पंचों .हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रति सप्ताह किया जाएगा ।इसका संदेश ग्राम ओखर में ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में भी जाएगा जिससे स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा ।रैली ठीक वहां से आगे बढ़ते हुए बजरंग चौकर में बजरंग बली की पूजन के पश्चात लंबापारा होते हुए चंद्रशेखर आजाद मोहल्ला में पहुंचा। वहां नवनिर्वाचित सरपंच ललिता यादव ने कही की मेरी जीत मेरे समस्त गांव वासी , मेरे साथ कदम में कदम मिलाने वाली हुए बहनों को जाता है मैं इस उपकार को कभी नहीं भूल पाउंगी। जो प्रेम मुझे ग्राम ओखर के लोगों से मिला है, वह प्रेम शायद ही कहीं मुझे मिल पाए ऐसा मैं अनुभूति करते हुए ग्राम विकास के लिए तत्पर रहूंगी ।तत्पश्चात रैली ग्राम के साक्षात मानतादेव कोंदापाठ को नमन करते हुए ग्राम के मध्य गुड्डी चौक में आकर के समाप्ति हुई। इस अवसर पर ग्राम के प्रत्येक घर से अपने घर के सामने चौक बनाकर के यथायोग्य फुल,आरती सप्रेम भेंट के साथ धन्वाद आभार को अपने आशीर्वाद देकर स्वीकार किया। इसमें ग्राम के लगभग सभी व्यक्ति शामिल हुए लोगों का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्राम ओखर में पहले ही मर्तबा हुआ है जो हमारे ग्राम के लिए विकास के लिए शुभ संकेत है । ग्राम ओखर में चल रहे कार्यक्रम के प्रारंभिक शुरुआत में केंवटपारा में पानी की व्यवस्था से शुरूआत किया गया और उसमें सफलता भी मिली। लोग अपने चहेते सरपंच को पा करके प्रफुल्लित हैं ,गदगद हैं और आशा करते हैं कि 5 साल हमारे गांव के लिए सुनहरा होगा।

Related Articles

Back to top button