पचपेड़ी थाना क्षेत्र में फिर अवैध महुआ शराब पीते पिलाते वीडियो हुआ वायरल इस बार केंवटाडीह टांगर के गाँव वालों ने खोला मोर्चा कहाँ हैँ पुलिस और आबकारी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केंवटाडीह टांगर के ग्रामीणों ने अवैध रूप से महुआ शराब बेचने और पिलाने वाले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैँ और सार्वजनिक जगह पर शराब पीते कुछ लोगों का वीडियो बना कर सोशल मीडिआ में डाला हैँ जो अब जम कर वायरल हो रहा हैँ इस वीडियो में कुछ लोग शराब पीते दिख रहें हैँ जिसमे पोटली में महुआ शराब नजर भी आ रहा हैँ पिने वाले दूसरे हाथ में ठंडा भी रखें दिख रहें हैँ हालांकि वीडियो में आवाज नहीं आ रहा पर साफ साफ देखा जा सकता हैँ की लोग महुआ शराब गाँव में खुले आम पी रहें है मालूम हो कि अवैध शराब बेचने वालों से मुक्त कराने का वादा सरपंच ने चुनाव पूर्व किया था जिस पर अब एक्शन लिया जा रहा हैँ सरपंच कहते हैँ की अवैध शराब बेचने वालों ने गाँव का माहौल ख़राब कर दिया हैँ जो हमारे लिए बड़ा सिर दर्द बन गया हैँ आपको बताते चलें की दो दिन पहलें ही पचपेड़ी थाना क्षेत्र के सोनसरी डेरा से शराब बेचते लोकल लड़के ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाला था पर कार्यवाही कुछ अभी तक नहीं हुआ देखना दिलचस्प होगा आगे कब पुलिस और आबकारी विभाग वाले हरकत में आते हैँ और कब क्षेत्र में ये शराब का अवैध गोरख धंधा बंद होता हैँ।