रजपुरीकला पखनापारा में चाकू मारकर युवक की हत्या, दूसरा युवक घायल,पुलिस जांच में जुटी।
A young man was stabbed to death in Rajpurikala, another young man was injured; police are investigating.
((नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरीकला पखनापारा में एक युवक कि चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है वहीं चाकू के हमले से दूसरा युवक घायल हो गया है। मृतक की पहचान मदन सिंह पिता माखन सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम गुमगराखुर्द नेवारडांड निवासी के रूप में हुई है,घायल युवक का नाम सुदर्शन दास पिता सुखलाल दास 29 वर्ष रजपुरी कला पखना पारा निवासी बताया जा रहा है,28 जुलाई दिन सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे चार पांच दोस्त मिलकर खाने पीने के दौरान हंसी मजाक कर रहे थे। सभी दोस्त अपने-अपने घर जाने लगे इसी दौरान चिंटू राम प्रजापति ने घर से चाकू लाकर सुदर्शन दास पिता सुखलाल दास के कमर में हमला किया।घायल सुदर्शन दास दोस्तों को बुलाने गया वहीं मौके से भाग रहे मदन सिंह पिता माखन सिंह को दौडाने लगा। सुदर्शन दास और अन्य साथियों के द्वारा मदन सिंह की खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला,29 जुलाई आज सुबह पकनापरा स्थित बास झुरमुट नीचे मदन सिंह का खून से लथपथ शव देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है,कि चिंटू राम प्रजापति ने चाकू मार कर मदन सिंह की हत्या कर दी है। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से चिंटू राम प्रजापति फरार है।