लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर क्षेत्रों में चैत्र नवरात्रि एवं श्री रामनवमी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, तो वही लखनपुर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कराकर उनके पैर धुलकर तथा माथे पर तिलक लगाकर श्रद्धापूर्वक पूर्वक भोजन कराकर व्रत खोले। तथा कन्याओ से श्रद्धालुओं आशीर्वाद लिए एवं भेंट स्वरूप उन्हें कुछ उपहार दिए वही घरों व मंदिरों का माहौल माता रानी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही घरों में कन्या पूजन शुरू कर दिए। बाद दोपहर तक श्रद्धालुओं की ओर से कन्या पूजन का सिलसिला चलता रहा। कन्या पूजन के लिए गली-मोहल्लों में कन्याएं आती-जाती नजर आ रही थी वही मंदिरों में भी मां का पूजन हुआ। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।